Saturday, December 6, 2025
spot_img

दीपक सिदार की सादगी और अपनापन देख भावुक हुए ग्रामीण, शादी समारोह में हुआ आत्मीय स्वागत….

दीपक सिदार की सादगी और अपनापन देख भावुक हुए ग्रामीण, शादी समारोह में हुआ आत्मीय स्वागत….


लैलूंगा से तेज साहू की रिपोर्ट…


लैलूंगा
भारतीय जनता पार्टी के रायगढ जिला उपाध्यक्ष दीपक सिदार इन दिनों क्षेत्रीय जनसंपर्क में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे दीपक सिदार का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। शादी समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए सिहार धार क्षेत्र के लोगों ने जब दीपक सिदार को अपने बीच देखा तो भावुक हो उठे। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि यह बताने के लिए पर्याप्त था कि दीपक सिदार आज भी अपने क्षेत्रवासियों के दिल में कितनी गहराई से बसे हुए हैं।

दीपक सिदार ने चुनाव जीतने के बाद से ही जिस तरह जनता से जुड़ाव बनाए रखा है, वह एक मिसाल बन चुकी है। हर दिन वे अपने कार्यक्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा कर रहे हैं, लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान का आश्वासन भी दे रहे हैं। यही कारण है कि आम जनता उन्हें एक नेता नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्य की तरह देखती है।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दीपक सिदार पहले से ही मिलनसार स्वभाव के रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी मिलने के बाद भी उनमें कोई घमंड नहीं आया है। वे पहले जैसे सरल, सहज और आम लोगों के बीच घुल-मिलकर बात करने वाले व्यक्ति बने हुए हैं। यही कारण है कि वे चाहे किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाएं या किसी पंचायत बैठक में शामिल हों, हर जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत होता है।

सिहा धार क्षेत्र के बुजुर्गों और युवाओं ने दीपक सिदार को देखकर कहा कि “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि ऐसा नेता हमारे बीच से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंचा है और फिर भी अपनेपन को नहीं भूला।” कुछ बुजुर्ग तो भावुक होकर यह भी बोले कि “ऐसे लोग बिरले ही होते हैं जो ऊंचे पद पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े रहते हैं।”

शादी समारोह के दौरान दीपक सिदार ने वर- को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि “मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका उद्देश्य ही सेवा है। मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं और जनता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है।”

दीपक सिदार की लोकप्रियता का कारण सिर्फ उनकी राजनीतिक सक्रियता ही नहीं, बल्कि उनका सहज और समर्पित स्वभाव भी है। भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम ग्रामीणों तक, हर कोई उनके कार्यशैली से संतुष्ट नजर आता है। यही कारण है कि लैलूंगा क्षेत्र में आज वे एक भरोसेमंद और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में उभरे हैं।

शादी समारोह में शामिल लोगों ने दीपक सिदार से अपील की कि वे इसी तरह जनता से जुड़े रहें और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहें। लोगों की उम्मीदें उनसे जुड़ी हैं और वे चाहते हैं कि दीपक सिदार जैसे नेता आगे आकर समाज को नई दिशा दें।

संक्षेप में कहें तो दीपक सिदार की राजनीतिक सफलता के साथ-साथ उनका मानवीय पक्ष भी उतना ही मजबूत है, जो उन्हें आम नेता से अलग बनाता है। सिहा धार में जो आत्मीयता देखने को मिली, वह किसी राजनीतिक कार्यक्रम से कहीं ज्यादा एक सच्चे जननेता की पहचान थी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Tej kumar Sahu
Tej kumar Sahuhttp://tej24cgnews.in
EDITOR - TEJ24CGNEWS MO.NO.6267583973
RELATED ARTICLES

बिजीपी समर्पित शशिकला मोहन यादव नारायणपुर क्षेत्र क्रमांक 18 से निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित…

बिजीपी समर्पित शशिकला मोहन यादव नारायणपुर क्षेत्र क्रमांक 18 से निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित... लैलूंगा। क्षेत्र क्रमांक 18 से श्रीमती शशिकला मोहन यादव को निर्विरोध...

जर्जर स्कूल भवन में बच्चों की पढ़ाई जारी, खतरे में भविष्यसोनाजोरी प्राथमिक शाला कोरकोटपारा, लैलूंगा विकासखंड

जर्जर स्कूल भवन में बच्चों की पढ़ाई जारी, खतरे में भविष्यसोनाजोरी प्राथमिक शाला कोरकोटपारा, लैलूंगा विकासखंड लैलूंगा विकासखंड के अंतर्गत संचालित सोनाजोरी प्राथमिक शाला कोरकोटपारा...

● जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की थी ग्रामीण की हत्या, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा….

● जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की थी ग्रामीण की हत्या, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा.... *रायगढ़, 20 जून 2025*— लैलूंगा थाना...

वेतन सुधार सहित छह मांगों हेतु लिपिकों ने सौंपा ज्ञापन….

वेतन सुधार सहित छह मांगों हेतु लिपिकों ने सौंपा ज्ञापन.... लैलूंगा - छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा लैलूंगा के द्वारा प्रांतीय...

LAILUNGA NEWS

रूपडेगा में शराब बंदी पर ताबड़तोड़ किताब—ग्रामीणों का बड़ा धमाका, अवैध शराबियों पर ₹50,000 का जुर्माना, सूचना थाना प्रभारी को भेजी

रूपडेगा में शराब बंदी पर ताबड़तोड़ किताब—ग्रामीणों का बड़ा धमाका, अवैध शराबियों पर ₹50,000 का जुर्माना, सूचना थाना प्रभारी को भेजीतेज कुमार साहू लैलूंगा...
Latest