*💥दिनांक 05.12.2025💥*
➡️ धान कोचियों पर जशपुर पुलिस की सक्रिय नजर, फिर पकड़ा दो ट्रक व एक पिकअप से 238 क्विंटल धान…
*➡️पैट्रोलिंग दौरान मुखबिर की सूचना पर ,सिटी कोतवाली जशपुर , कुनकुरी व चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही*
*➡️ सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ट्रक से 100 क्विंटल, कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत पकड़े गए ट्रक से 100 क्विंटल व कोल्हेनझरिया में पकड़े गए पिकअप से 38 क्विंटल धान को जप्त कर, कार्यवाही हेतु सौंपा जिला प्रशासन को*
*➡️ जप्त धान की कीमत लगभग 05 लाख 01 हजार 400 रुपए*
—00—
➡️ जशपुर पुलिस सरहदी राज्यों से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से धान परिवहन पर निरंतर निगाह रखी हुई है, व निरंतर धान कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। पुलिस के द्वारा गत दिनों में सरहदी राज्यों से अनाधिकृत रूप से धान लाने वाले ट्रकों व पिकअप से कुल 800 क्विंटल से अधिक अवैध धान को पकड़, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है, इसी क्रम में दिनांक 04.12.25 को पुलिस दो ट्रक व एक पिकअप से कुल 520 बोरी में 238 क्विंटल अवैध धान को पकड़ने में सफलता मिली है।
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.12.25 को मुखबिर की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र से रात्री पेट्रोलिंग के दौरान बरटोली से एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक JH 07-L -4320 को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है, जिसमें की 200 बोरी धान लोड था, पूछताछ पर ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम सुखदेव चौहान उम्र 35 वर्ष, निवासी जोरातराई, कुनकुरी का रहने वाला बताया, व धान को बरटोली से कुनकुरी ले जाना बता रहा था, पुलिस के द्वारा जब उससे धान के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।
➡️ इसी प्रकार थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा भी एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक CG 14-MR-6997 को पकड़ा गया है, जिसमें भी 250 बोरी में कुल 100 क्विंटल धान लोड था, ट्रक के ड्राइवर जमीर अंसारी उम्र 21 वर्ष , निवासी लोहरदगा, के द्वारा उक्त ट्रक को जशपुर से लेकर आना बताया जा रहा है, परंतु पुलिस को संदेह है कि उसके द्वारा धान को झारखंड राज्य से लाया जा रहा था, पुलिस के द्वारा धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग करने पर भी, उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। पुलिस ने उक्त दोनों ट्रकों से कुल 450 बोरी धान को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।
➡️ चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्रांतर्गत भी पुलिस ने उड़ीसा राज्य से ग्रामीण रास्ते से होकर, छत्तीसगढ़ ला रहे एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 13-AF-1379 से भी 70 बोरी में कुल 38 क्विंटल धान को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।
➡️ इस प्रकार पुलिस के द्वारा दो ट्रक व एक पिकअप वाहन से अनाधिकृत रूप से छत्तीसगढ़ में लाए जा रहे, 520 बोरी में कुल 238 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। जप्त धान की कीमत लगभग 5 लाख 1 हजार 4 सौ रुपए है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस दीगर राज्यों से अवैध धान परिवहन को लेकर अत्यंत सजग है, पुलिस के द्वारा जशपुर, कुनकुरी व कोल्हेनझरिया क्षेत्र से अवैध धान परिवहन करते दो ट्रकों व एक पिकअप से 238 क्विंटल धान को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। पुलिस सरहदी क्षेत्रों पर सतत निगाह रखी हुई है, पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*






