राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह का संसद कोल माइंस और स्टील कमेटी के सदस्य निर्वाचित होना उनके जनाधार व नेतृत्व क्षमता का परिचायक है : मोहित संजय अग्रवाल लैलूँगा

राज्य सभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप बने कोल माइंस और स्टील कमेटी के सदस्य
रायगढ़ राजपरिवार के एवं छग राज्यसभा सांसद आदरणीय कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह जी का संसद कोल माइंस और स्टील कमेटी के सदस्य निर्वाचित होना उनके जनाधार व नेतृत्व क्षमता का परिचायक है मोहित संजय अग्रवाल लैलूंगा भाजपा रायगढ़ जिला कार्यकारिणी सदस्य सोमी प्रकोष्ठ
रायगढ़ राजपरिवार से एवं छग राज्यसभा सांसद प्रिय राजा साहब आदरणीय कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह जी बने संसद कोल माइंस और स्टील कमेटी के सदस्य बनना रायगढ़जिला एवं हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए खुशी तथा विकास का संदेश एवं गौरव की बात आगे क्षेत्र के लोगो में खुशी है और इस क्षेत्र के विकास के लिए लगातार राजा साहब का जुड़ाव रहा है और लोगो के निरंतर विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा इस तरह लोगो ने भी शीर्ष के नेतवो का आभार व्यक्त करते हुए लोगो में और क्षेत्र वासियों में खुशी है ।






