पैरों तले जमीन खिसकना
लैलूंगा नगर अध्यक्ष में कपिल सिंघानियां का दावेदारी….


लैलूंगा/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नगर पंचायत लैलूंगा में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में लैलूंगा नगर अध्यक्ष पद की दावेदारों की होड़ लगी होई है। प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से फूल दावेदारी कर रहे है। जिसमे से आंकड़ा लगाया जा रहा था कि बिजीपी के लगभग 19 और कांग्रेस से लगभग 06 लोगो द्वारा दावेदारी किया जा रहा था लेकिन एक नाम आते ही लोगो के पैरों तले जमीन खिसक गया। जी हा हम आप को बता दे कि लैलूंगा के सबके दिलों में राज करने वाला, चाहे ज़मीनी स्तर पर हो ,ब्यापारी वर्ग, मिलन सार,होनहार साफ छवि के नेता, कपिल सिंघानियां जी नगर अध्यक्ष दावेदारी मे नाम आते ही सभी दावेदार अपने पैर खिंचते नजर आ रहे है । आपको बता दे कि कपिल सिंघानियां पूर्व में भी नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके है। जिसमे उनके कार्यकाल से पूरा लैलूंगा उनके कार्य से संतुष्ट था। जब तक कपिल सिंघानियां नगर अध्यक्ष रहे विकास भी भरपूर हुए। सभी वर्ग के लिए विकास कार्य कर सच्चे योद्धा का परिचय दिया । लैलूंगा की जनताओं ने भी हमेशा आशीर्वाद दिया , लोग प्यार से काका बोलते है ।अब कपिल सिंघानियां( काका ) ने दावेदारी कर दिया है । तो नगर वाशी को यकीन है। कि टिकट भी काका को ही मिलेगा, और हर संभव काका को ही जीत हासिल होगी, लैलूंगा की जनताओं की रूझान काका को समर्पित करते नहर आ रही है ।






