
ब्रेकिंग न्यूज़
*लिक होती टंकी के कारण गांव में हाहाकार कभी भी हो सकता है लोगों का बड़ा हादसा*
लैलूंगा- ग्राम पंचायत भकुर्रा के आश्रित ग्राम मुसकट्टी जो वनांचल क्षेत्र की एक प्रमुख टंकी में लीक होने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । इस घटना के कारण मुसकट्टी के कई हिस्सों में पानी की कमी हो रही है, और रोड़ में पानी का जमाव भी रहता है जिसके कारण डेंगू जैसे ख़तरनाक मच्छर भी पनप रहे हैँ!
सांथ ही लोगों को पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है और टंकी में लगे सभी नल भी टूट चुके हैँ यहाँ पाइप का टुकड़ा लगाकर पानी का बचाव के सांथ सांथ उपयोग में लाया जा रहा है ।
“हमें पानी की कमी के कारण बहुत परेशानी हो रही है कभी भी टंकी के गिरने से बड़ा हादशा हो सकता है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।”
ग्रामीणों को टंकी की लीकेज के कारण पानी की बर्बादी हुई है। स्थानीय प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए टंकी की मरम्मत के लिए प्राथना
“पत्रकार टीम इस मुद्दे पर नजर रखे हुए है और आपको आगे की जानकारी देते रहेंगे।”







