लैलूंगा में अजेय योद्धा मनोज अग्रवाल का जलवा! यादव समाज के गोवर्धन पूजा में पहुँच कर किया माथा टेक, जनता के सुख-समृद्धि की मांगी दुआ….

लैलूंगा। इस बार गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर लैलूंगा में देखने को मिला एक अलग ही नजारा, जब क्षेत्र के अजेय योद्धा कहे जाने वाले मनोज अग्रवाल यादव समाज के मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा भाव से गौ गोवर्धन की पूजा अर्चना कर यादव समाज के मंदिर में माथा टेका और समूचे लैलूंगा की जनता के सुख, समृद्धि और विकास की कामना की।
अपने संक्षिप्त संबोधन में मनोज अग्रवाल ने कहा कि “यादव समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और संस्कृति का प्रतीक है। समाज के लोग जिस तरह आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मना रहे हैं, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।”
पूरे कार्यक्रम के दौरान जनता ने तालियों और जयकारों से उनका स्वागत किया, वहीं यादव समाज के लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। लैलूंगा के इस धार्मिक आयोजन में मनोज अग्रवाल की मौजूदगी ने माहौल को जोश और श्रद्धा से भर दिया।






