
छत्तीसगढ़ सरकार का चलाये जाने वाला मुहीम गांव गांव तक सड़क पारा -पारा म सड़क को ठेंगा दिखाती नज़र आई जंगली क्षेत्र मुसकट्टी
छत्तीसगढ़ सरकार की चलाये जाने वाला मुहीम गांव गांव तक सड़क पारा -पारा म सड़क को ठेंगा दिखाती नज़र आई ग्राम पंचायत भकुर्रा के आश्रित ग्राम मुसकट्टी जो वनांचल जंगली क्षेत्र है गांव के गली में कीचड़ और सीसी रोड खराब, स्थिति के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। गलियों में कीचड़ के कारण लोगों को चलना मुश्किल हो गया है ना यहाँ कोई अधिकारी आते हैँ ना यहाँ कोई प्रशासन अपनी धियान अग्रषित कर रहा है केवल वोट मांगने के समय सभी का नज़र पड़ता है उसके बाद कोई नहीं यहाँ का सहारा गांव गांव तक सड़क पारा -पारा म सड़क भकुर्रा पंचायत के सचिव सरपंच द्वारा दीवाल पेंट किया गया है पर सायद सकड़ दुखना भूल गये।







