लैलूंगा के युवा नेता दीपक सिदार ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं, कहा – “भाई-बहन का बंधन अमर रहे, खुशियाँ बरसे हर द्वार!”

लैलूंगा। रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा नेता दीपक सिदार ने भाई दूज के पावन पर्व पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि “भाई दूज का यह पावन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। भगवान श्री कृष्ण की कृपा से हर घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।”
दीपक सिदार ने संदेश जारी करते हुए कहा कि आज के दौर में भाई-बहन का रिश्ता केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस त्यौहार पर हम न सिर्फ अपने परिवार के प्रति बल्कि समाज के हर सदस्य के लिए स्नेह और सहयोग की भावना रखें।
भाई दूज के अवसर पर दीपक सिदार के शुभकामना संदेश को सुनकर क्षेत्र के युवाओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके संदेश को जमकर साझा किया।
लैलूंगा में दीपक सिदार को जनसेवक के रूप में जाना जाता है और हर त्योहार, हर अवसर पर वे जनता के साथ खड़े रहते हैं। उनके संदेश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ राजनेता नहीं, बल्कि जनभावनाओं से जुड़े सच्चे प्रतिनिधि हैं।
“भाई दूज का यह पावन पर्व आपके जीवन में लाए खुशियों की सौगात — दीपक सिदार”






