सामारुमा स्कूल में शिक्षा उन्नयन के लिए दानदाताओं का सराहनीय सहयोग 125 स्टील थालियाँ व गैस चूल्हे प्रदान…
कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी तमनार के मार्गदर्शन में विद्यालय विकास की दिशा में सतत प्रयास जारी हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत आज दिनांक 09.12.2025 को शासकीय हाईस्कूल, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सामारुमा में दानदाताओं के सौजन्य से महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सामारुमा के प्रदीप सोनी द्वारा विद्यालय को 125 नग स्टील थालियाँ प्रदान की गईं। इसी श्रृंखला में श्रीमती विमला सिंह ठाकुर, श्रीमती तपस्विनी यादव तथा श्रीमती सिरमती नायक द्वारा विद्यालय हेतु गैस चूल्हे एवं एक सेट गैस सिलेंडर सहित चूल्हा का दान किया गया। इसके अतिरिक्त श्री उमेद यादव ने गैस चूल्हा क्रय हेतु ₹2100 की राशि प्रदान कर विद्यालय विकास में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर हाईस्कूल सामारुमा के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार चौधरी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमदास वैष्णव, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, बच्चे तथा सभी दानदाता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करते हुए विद्यालय परिवार ने सभी सम्मानित दानदाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे सहयोग से विद्यालय की शैक्षणिक एवं व्यवस्थागत गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि होती है।
सामारुमा स्कूल में शिक्षा उन्नयन के लिए दानदाताओं का सराहनीय सहयोग 125 स्टील थालियाँ व गैस चूल्हे प्रदान…
RELATED ARTICLES






