लैलूंगा में हाई स्कूल पारा में छात्रा की संदिग्ध मौत किराए के मकान में फंदे से लटकता मिला शव, क्षेत्र में दहशत….
लैलूंगा/रायगढ़ लैलूंगा के हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक किशोरी बुधवार देर शाम संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाई गई। छात्रा नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है और लैलूंगा में पढ़ाई के दौरान किराए के मकान में रह रही थी। शाम तक कमरे से कोई हलचल न दिखी तो आसपास के लोगों को शक हुआ। सूचना मिलने पर मकान का दरवाज़ा खोला गया तो अंदर छात्रा का शव लटकता मिला। इस घटना के बाद से नगर में स्तब्धता और चर्चा का दौर तेज हो गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल पंचनामा प्रक्रिया की कार्रवाई की। इसके बाद शव को उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां रखे शव का आज पोस्टमार्टम किया जाना है। पुलिस ने कमरे की स्थिति, आसपास की जानकारी और मोबाइल डाटा सहित कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। क्या यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण — स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने परिजन व करीबी परिचितों से भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। छात्रा का यहां अकेले रहना, पढ़ाई के दबाव, पारिवारिक परिस्थितियां या अन्य किसी कारण का संबंध है या नहीं — इसकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगी।
फिलहाल लैलूंगा में घटना को लेकर भारी मायूसी और चिंता का माहौल है। लोग छात्रा की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आने का इंतज़ार कर रहे हैं।






