शासकीय सन्त गहिरा गुरुजी महाविद्यालय (कुंजारा) लैलूँगा में बोधराम प्रधान ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस की ध्वजारोहण किया…


,*विद्यालयों में लहराया तिरंगा, छात्राओं ने किये सांस्कृतिक कार्यक्रम!*
लैलूंगा/लैलूंगा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्र के तमाम स्कूलों में झंडा फहराकर सलामी दी गई। विकासखण्ड में सभी क्षेत्रों एवं गांवों के पंचायत भवनों, स्कूलों के प्रांगण में स्कूल के प्रबंधक द्वारा ध्वज फहराया गया।इसी क्रम में
शासकीय सन्त गहिरा गुरुजी महाविद्यालय (कुंजारा) लैलूँगा में बोधराम प्रधान ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस की ध्वजारोहण किया तब पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत भाषण एवं नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का प्रोग्राम बहुत ही सुंदर था प्रोग्राम के पश्चात आए हुए अतिथि 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बारे में उद्धबोधन दिए। उसके बाद प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया साथ ही समस्त बच्चों को भी कॉपी पेन दिया गया यह सब देखने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी का माहौल दिखते नजर आये तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इसी प्रकार 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस को बड़ा ही धूम धाम से मनाया गया।
एवं सभी को सम्बोधित किया कार्यक्रम में पनतराम भगत ,दीपक सिदार ,बंटी अग्रवाल ,प्राचार्य समस्त प्रोफेसर शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।






