Saturday, December 6, 2025
spot_img

ग्राम झालम मे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारीयों की ली बैठक….
  

ग्राम झालम मे मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारीयों की ली बैठक….


  
झालम गौ-अभयारण्य में सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये


मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी इंतजाम उच्च स्तर की हो – कलेक्टर


विनय सिंह बेमेतरा,  कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने आज जिले के ग्राम झालम मे स्थित गौ-अभयारण्य में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल मे पहुँचे, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल मे चल रहें सभी कार्यों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण उपरांत महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था। बैठक में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, सर्व डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पशु चिकित्सा,सेवाये, हार्टिकल्चर, कृषि, पीएमजेएसवाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
                              कलेक्टर  शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समय के पहले सभी कार्यों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया | उन्होंने कहा की कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए पक्की सड़क, तात्कालिक तौर पर आने-जाने के लिए अस्थायी पुलिया और हेलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने  हैलीपैड स्थल, सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच निर्माण के साथ-साथ स्थल पर मुरुम की पटाई भी जल्द से जल्द पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी आवश्यक निर्माण कार्य और व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हो जाएं ताकि कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो।
                            कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गौ-अभयारण्य में सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और स्वच्छता सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने गौ-अभयारण्य की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, और दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान जिलाधीश ने सभी अधिकारीयों को आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने ऊबड़-खाबड़, गड्डे आदि का  समतलीकरण, बरसाती नाले पर पाइप आदि बिछाकर आने-जाने का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर और सुचारू रूप से पूरा करने पर जोर दिया ताकि कार्यक्रम में कोई कमी या असुविधा न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी इंतजाम उच्च स्तर पर हो।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Tej kumar Sahu
Tej kumar Sahuhttp://tej24cgnews.in
EDITOR - TEJ24CGNEWS MO.NO.6267583973
RELATED ARTICLES

कांग्रेस द्वारा गठित समिति ने बलौदाबाजार जेल में बंद कांग्रेसियो से की मुलाकात

कांग्रेस द्वारा गठित समिति ने बलौदाबाजार जेल में बंद कांग्रेसियो से की मुलाकात.... 10 जून को बलौदाबाजार में हुए आगजनी कांड में गिरफ़्तार कांग्रेस के...

रेंगती न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था की दुखद सच्चाई ,13 महीने बाद भी जांच अधूरी, पटवारी बिना नक्शा पहुंचे।

रेंगती न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था की दुखद सच्चाई ,13 महीने बाद भी जांच अधूरी, पटवारी बिना नक्शा पहुंचे।गरीब की फरियाद को रौंदती व्यवस्था ......

LAILUNGA NEWS

नाग सांप ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी….

नाग सांप ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी.... लैलूंगा, कोतबा रोड वेलकम पुलिया के पास...
Latest