किसान मेला और NSDC प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम
कृषि विज्ञान केंद्र (रायगढ़) एवं आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित




लैलूंगा, 12 मार्च 2025:
किसान मेला एवं एनएसडीसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन, कृषि विज्ञान केंद्र (रायगढ़) और आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस वर्ष के मेला का मुख्य विषय “हनी बी कीपिंग” (मधुमक्खी पालन) था।
इस कार्यक्रम में आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के प्रशिक्षित ग्रामीणों द्वारा विभिन्न कृषि संबंधित स्टॉल लगाए, जिसमें पोल्ट्री फार्मिंग, बकरा पालन, बायो-फर्टिलाइजर, बायो रिसोर्स सेंटर, कृषि, उद्यमिता आदि पर जानकारी प्रदान की गई। 190 प्रशिक्षित किसानों को NSDC का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक सिदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष
श्री अनिल वालसंगकर, NSDC सहायक
श्री कुमार देवाशिष, निदेशक, ISDG रिसर्च फाउंडेशन
श्री पनत राम भगत वनवासी कल्याण आश्रम
मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत
श्रीमती शांता भगत, DDC
श्री ललित यादव, कौशल मित्र
श्री बी एस राजपूत, वरिष्ठ वैज्ञानिक, KVK
वैज्ञानिक श्री सोलंकी जी, श्री के.डी. मेहंत, पर्व मंडी अध्यक्ष परेश्वर प्रधान,bdc अमर नाग,श्री उमेश अग्रवाल, दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।






