सचिव संघ के हड़ताल में शामिल हुईं विधायक विद्यावती सिदार, संघ के मांगो को दिया समर्थन…

लैलूंगा–छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने संविदा पदों के शासकीयकरण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को सचिवों ने हवन-पूजन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और अपनी मांगों को पूरा करने का आह्वान किया इस दौरान लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे सचिव संघ को समर्थन देने जनपद बीडीसी सहित कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची जहां सचिव संघ ने सबका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान विधायक विद्यावती सिदार ने सचिवों को समर्थन देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सचिव अहम भूमिका निभाते हैं। विधायक ने आगे कहा कि मै क्षेत्र के विधायक होने के नाते सचिव संघ की जायज मांगो का समर्थन करती हूं और मांगो को लेकर जहां तक साथ देना पड़ेगा वहां तक साथ दुंगी। हड़ताल पर बैठे सचिवों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे हड़ताल, धरना-प्रदर्शन और अन्य लोकतांत्रिक तरीकों से अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगे।






