लैलूंगा में राधाकृष्ण मंदिर यादव भवन में भव्य अष्टपहरी एवं भंडारे का आयोजन कई स्व-सहायता समूहों की रही सराहनीय भूमिका….



लैलूंगा। स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर यादव भवन में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण भव्य अष्टपहरी संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने भाग लिया और धर्मिक वातावरण में भक्ति रस में डूबकर भगवान राधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान किया।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि अष्टपहरी संकीर्तन के माध्यम से भजन-कीर्तन और प्रवचन के साथ धार्मिक उत्सव का आयोजन देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर भक्ति में लीन होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में जय मां गौरी, जय सियाराम, वाटिका एवं भवानी स्व सहायता समूहों की अहम भूमिका रही। इन समूहों ने आयोजन की तैयारी, व्यवस्थापन और प्रसाद वितरण में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। उनके समर्पण और सेवा भावना की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं, सहयोगियों और स्व-सहायता समूहों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।






