आमपाली में BSNL टावर ठप – नेटवर्क के बिना गांव हुआ “कनेक्शन लाइट”, ग्रामीणों का सब्र टूटा, प्रशासन मौन!


लैलूंगा/आमपाली – संचार क्रांति के दौर में भी लैलूंगा के आमपाली गांव के लोग नेटवर्क अंधकार में जीने को मजबूर हैं। BSNL का टावर पिछले कई महीनों से ठप पड़ा है, जिसके चलते न तो फोन कॉल हो पा रही है और न ही कोई डिजिटल संपर्क। आपातकालीन स्थिति में भी लोग घंटों दौड़-भाग कर आस-पास के इलाकों में नेटवर्क ढूंढने निकल पड़ते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि संचार ठप होने से छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई, सरकारी योजनाओं की जानकारी और बैंकिंग कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। व्यापारियों और किसानों को भी बाजार से जुड़े रहने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गांव के सरपंच ने इस गंभीर समस्या पर साय सरकार को लिखित आवेदन देकर तत्काल सुधार की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी। ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है और लोगों का कहना है कि अगर जल्द नेटवर्क बहाल नहीं हुआ तो वे सामूहिक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
“21वीं सदी में संचार व्यवस्था ठप होना शर्मनाक है। अगर अब भी कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन होगा”, यह चेतावनी ग्रामीणों ने दी है।
अब सवाल ये है – क्या जिम्मेदार विभाग आमपाली को फिर से नेटवर्क से जोड़ेगा या लोग कनेक्शन के बिना कटे-कटे ही रहेंगे? 📡






