लैलूंगा के आमपाली में शिक्षा पर लटका ताला – जर्जर माध्यमिक शाला में विभाग मौन, बच्चों का भविष्य अधर में!




लैलूंगा/आमपाली – लैलूंगा विकासखंड के आमपाली गांव की माध्यमिक शाला आज खंडहर में तब्दील हो चुकी है, लेकिन शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक सब मौन हैं। स्कूल की दीवारें दरक चुकी हैं, छत टपक रही है और कक्षाओं के बजाय बच्चे बरामदे व दूसरे गांवों में शरण लेकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
गांव के वर्तमान सरपंच ने जनदर्शन, जशपुर में खुद गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। बरसात में स्थिति और भयावह हो गई है – कक्षा में पढ़ाना तो दूर, अंदर कदम रखना भी खतरे से खाली नहीं।
गांववाले आक्रोशित हैं और साफ कह रहे हैं – “हमारे बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।” जिम्मेदार अफसरों और नेताओं के ढुलमुल रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब तक आमपाली के बच्चे खंडहर में पढ़ने को मजबूर रहेंगे?
अब सवाल साफ है – शिक्षा मंदिर की मरम्मत होगी या बच्चों का भविष्य यूं ही मलबे में दबा रहेगा?






