बगुडेगा एवं भेड़ीमुड़ा (अ.) संकुल स्तरीय विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न…

लैलूंगा :- लैलूंगा विकास खण्ड के बगुडेगा संकुल केंद्र व भेड़ीमुड़ा (अ) संकुल केन्द्र में आज दिनाँक 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को सम्मिलित रूप से संकुल स्तरीय विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि शा. हायर सेकेंडरी स्कूल बगुडेगा अंतर्गत आने वाले दो संकुल केंद्र बगुडेगा व भेड़ीमुड़ा (अ) ) के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने युक्ति युक्तकरण में संकुल छोड़कर जाने वाले साथियों जिसमें श्री भरत लाल राठिया, महेंद्र होता, कमलेश पटेल, पुष्पेंद्र राठिया व श्रीमती ऊषा पटेल को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित भावभीनी सम्मान सहित विदाई दी साथ ही साथ संकुल के विभिन्न विद्यालयों में आने वाले शिक्षकों का स्वागत किया। इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता वि. ख. शिक्षा अधिकारी एस.आर. सिदार एवं विकास खण्ड मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेष बेहरा ने की। इस सामुहिक कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुये समस्त शिक्षिकाओं ने मनमोहक स्वागत गान व हृदय विदारक विदाई गीत की प्रस्तुति दी। इस पूरे कार्यक्रम को मंच संचालन कर्ताओं ने एक माला के रूप में विभिन्न विचारों, शेरों शायरी को शामिल कर वाक पटुता के साथ जोड़े रखा।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सिदार के कर कमलों द्वारा विदा लेने वाले शिक्षकों को शॉल व श्रीफल प्रदाय कर उनका सम्मान किया गया एवं संकुल में आये नए शिक्षकों को डायरी, पेन देकर ससम्मान अपने संकुल परिवार का सदस्य बनाया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीलएस आर सिदार ने अपने उद्बोधन में संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों की संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा की व समस्त शिक्षकों को ग्रामीण बच्चों की बेहतर शिक्षा दीक्षा हेतु प्रयासरत रहने का आह्वान किया । अंत में संकुल प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष महोदय, अतिथि गण, समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को साधुवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।
आज का यह कार्यक्रम आपसी सद्भावना को बढ़ाने व एक दूसरे के प्रति सम्मान एवं आत्मीयता की भावना को व्यक्त करता है।
इस विदाई सह सम्मान कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्री एस सी भगत, दोनों संकुल के शैक्षिक समन्वयक उपेन्द्र खूंटियां बगुडेगा, क्षमा निधि होता भेड़ीमुड़ा ‘अ’,मा.शा. सिवांरपारा, प्रकाश राम तिग्गा, प्रधान पाठक सहित दोनों संकुल के लगभग पचास 50 शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।






