लैलुंगा के सावन गुप्ता को “रायगढ़ रत्न” सम्मान, समाज सेवा और जागरूकता के क्षेत्र में मिला बड़ा गौरव….


लैलूंगा से तेज साहू की रिपोर्ट…
रायगढ़। जिले के लैलुंगा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सावन गुप्ता को समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित “रायगढ़ रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह रायगढ़ शहर में THN24 News के तत्वावधान में बड़े ही गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 36 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया से समाज सेवा का नया आयाम
सावन गुप्ता ने समाज सेवा का एक अनोखा मार्ग अपनाया है। वे सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन का साधन मानने की बजाय उसे समाज के कल्याण और जनजागरूकता का सशक्त हथियार बना चुके हैं।
वे लगातार आम लोगों की एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आते हैं और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं। उनकी इसी सक्रियता के चलते आज लाखों लोग उनके सोशल मीडिया परिवार का हिस्सा बन चुके हैं।
सम्मान समारोह में बढ़ा लैलुंगा का मान THN24 News द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए। जब सावन गुप्ता को “रायगढ़ रत्न” से नवाजा गया तो पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस सम्मान के साथ न केवल सावन गुप्ता बल्कि पूरे लैलुंगा क्षेत्र का मान-सम्मान भी बढ़ा है।
राजनीति से दूरी, समाज सेवा ही लक्ष्य
समारोह के दौरान जब पत्रकारों और उपस्थित जनों ने उनसे पूछा कि उनके चाहने वाले उन्हें राजनीति से भी जोड़कर देखते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा –
“फिलहाल मेरा उद्देश्य केवल और केवल समाज सेवा करना है। राजनीति से अभी मैं दूर हूं और आम जनता के लिए कार्य करते रहना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।”
प्रेरणास्रोत बने युवा
सावन गुप्ता की यह उपलब्धि विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि यदि संकल्प मजबूत हो और नीयत समाज के लिए हो, तो सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म को भी समाज सुधार और जनकल्याण का प्रभावी माध्यम बनाया जा सकता है।
उनके कार्यों ने यह संदेश दिया है कि समाज सेवा के लिए केवल मंच या पद की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि ईमानदारी और समर्पण ही सबसे बड़ी पूंजी है।






