मोदी जी का जन्मोत्सव बना सेवा का संकल्प – चेंबर ऑफ कॉमर्स लैलूंगा ने किया भव्य आयोजन
लैलूंगा,/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई लैलूंगा ने आज यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म उत्सव सेवा और समर्पण के भाव से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन श्री गहिरा गुरु बाल आश्रम लैलूंगा में किया गया, जहाँ बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया और उत्सव का माहौल गूँज उठा।
बच्चों के साथ खुशी बाँटी
चेंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बाल आश्रम के बच्चों को न सिर्फ केक खिलाया, बल्कि फल और मिठाई भी वितरित कर सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। यही नहीं, शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भी मरीजों को फल व मिठाई बांटकर सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया गया।
इस मौके पर लैलूंगा इकाई के अध्यक्ष मनीष मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि निगानिया, प्रदेश मंत्री अमित गर्ग, इकाई महामंत्री विपुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय जिंदल, मंत्री ईश्वर पटेल, युवा सदस्य हर्षित सिंघानिया, विनय अग्रवाल, लकी मित्तल, अरुण जैन, कान्हा मित्तल समेत चेंबर के प्रतिक निगानिया सहित कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सेवा और सद्भाव का संदेश दिया।
सेवा ही सच्चा उत्सव
अध्यक्ष मनीष मित्तल ने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन केवल उत्सव नहीं बल्कि सेवा और समाज कल्याण का संकल्प लेने का दिन है। लैलूंगा इकाई लगातार सामाजिक सरोकारों में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाती रहेगी।”
लैलूंगा में चर्चा का विषय
चेंबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। बच्चों और मरीजों के बीच पहुँचकर चेंबर सदस्यों ने मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल कायम की।
मोदी जी का जन्मोत्सव इस बार लैलूंगा में सेवा के रूप में यादगार बन गया, जहाँ खुशी, समर्पण और समाजसेवा की झलक हर किसी ने महसूस की।







