
ग्राम लिबरा में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव – विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार रहीं मुख्य अतिथि, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा गांव
लैलूंगा। 17 सितंबर को ग्राम लिबरा में भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। सुबह से देर रात तक चले कार्यक्रमों में हजारों ग्रामीणों की सहभागिता रही।
मुख्य आकर्षण:
सुबह पूजा-अर्चना और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना
दिनभर खेल प्रतियोगिताएं (कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, लोटा दौड़, बलून फोड़, सुई-धागा प्रतियोगिता)
विजेताओं को विधायक विद्यावती सिदार ने नगद राशि, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
सांझ ढलते ही धार्मिक झांकियां, रामायण संगति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
विजेता सूची:
कुर्सी दौड़ : आयंस पटेल
जलेबी दौड़ : आरती बैरागी
लोटा दौड़ : जया पटेल
बलून फोड़ : आरती बैरागी
सुई-धागा प्रतियोगिता : सावित्री बैरागी
विशेष अतिथि:
मुख्य अतिथि विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार रहीं। सरपंच बलराम सिदार, पूर्व सरपंच बसंती सर्पराज, पदूम पटेल, आनंद पटेल, जीवन पटेल, भूपदेव पटेल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक का संबोधन:
> “भगवान विश्वकर्मा सृजन और निर्माण के देवता हैं। उनकी आराधना से नई ऊर्जा मिलती है। ग्राम लिबरा हर वर्ष जिस उत्साह से आयोजन करता है, वह सराहनीय है। युवा संगठन का प्रयास अनुकरणीय है।”
ग्राम लिबरा में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और गांव की एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आया।







