
लैलूंगा। ग्राम पंचायत केराबाहर में लंबे समय से अटके हुए विकास कार्यों को लेकर आज ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल सरपंच और सचिव से मिला। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र में रुके हुए निर्माण कार्य, सड़क, नाली, पेयजल, और शौचालय योजनाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि महीनों से कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरपंच और सचिव ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि सभी अधूरे कामों को प्राथमिकता में रखकर जल्द ही शुरू कराया जाएगा। पंचायत में पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से कार्य कराने का आश्वासन भी दिया गया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से संतोष दास, परमेश्वर, वीरेंद्र, संजय, सूरज महंत, चित्ररंज, नमन, सहिल और सुनील उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि पंचायत प्रशासन अब भी कार्यों में ढिलाई करता है तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा — “अब सिर्फ आश्वासन नहीं, काम चाहिए!”
केराबाहर के लोग विकास की नई उम्मीद के साथ अब नजरें पंचायत पर टिकाए हुए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरपंच-सचिव का यह वादा कितनी जल्दी धरातल पर उतरता है।
लैलूंगा संवाददाता /- रोहित चौहान 8103692477






