ग्राम पंचायत कुंजारा में छात्राओं को मिली साइकिल की सौगात…

कुंजारा। शासकीय हाई स्कूल कुंजारा में आज शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंजारा के शिक्षाविद् जयदेव बिस्वाल, भाजपा के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता ललित प्रधान, एवं पंचायत प्रतिनिधि राजेश बिस्वाल , प्राचार्य उमा शंकर टंडन एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में छात्राओं को सायकिल वितरण किया गया।
अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने शासन की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी विद्यालय तक की दूरी अब आसान हो जाएगी।






