
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिकनिक से लौट रहे युवकों से भरा छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 7 युवक घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंडरिया दलहा के 10 से 12 युवक मंगलवार शाम पिकनिक मनाने दल्हा पहाड़ गए थे। लौटते वक्त वाहन चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत अकलतरा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अकलतरा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






