लैलूंगा ब्रेकिंग: झरन डेम के पास हरियाणा की ट्रक पलटी, बाल-बाल बचा चालक – लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…

लैलूंगा।रविवार शाम लैलूंगा के झरन डेम के पास मुख्य मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा की ट्रक (नंबर HR55AA0056) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक तेज़ रफ़्तार में होने के कारण मोड़ पर संतुलन खो बैठी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है। ट्रक में भारी सामान लदा हुआ था, जिससे पलटने के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंची डाईवर और लिफ्ट में आ रहे एक आदमी की मदद कर लैलूंगा उपस्वास्थ्य पहुँचा।
फिलहाल चालक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, वहीं लिफ्ट ले के आ रहे घरगोड़ निवाशी के हाथ का नस कट गया है ।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, वरना यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी।
लैलूंगा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ट्रक चालकों की लापरवाह ड्राइविंग पर अब फिर से सवाल उठने लगे हैं।






