
लैलूंगा से युवा पत्रकार/रोहित चौहान
25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बालोद में आयोजित खोखो अंडर 14 की बिलासपुर की खो- खो टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यह प्रतियोगिता बालोद में दिनांक 8.11.25 से 11.11.25 तक आयोजित किया जा रहा है।
टीम में रोशनी डुंगडुंग,
किरण लकड़ा ,
चांदनी यादव ,
रश्मि सिदार ,
तनुजा पैंकरा,सुष्मिता सारथी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर
अंशु सिदार ,चमेली नागवंशी सेजेस बसंतपुर , तनीषा(मुंगेली)
उतरीका पटेल (मुंगेली)
विमलेश्वरी (मुंगेली)
कामिनी (बिलासपुर)
प्रतिमा (सारंगढ़) शामिल थी।
टीम के कोच बजरंग बारीक व मैनेजर वृंदावती सिदार थी।
टीम हेतु विशेष कोचिंग दिनांक 19.10.25 से 5.11.25 तक आयोजित किया गया था। बालिकाओं की कठिन परिश्रमव कोच के सफल प्रशिक्षण द्वारा यह सफलता प्राप्त हुई है।
टीम की इस शानदार उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ , जिला परियोजना समन्वयक श्री आलोक स्वर्णकार एपीसी भूपेंद्र पटेल , भुनेश्वर पटेल , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रविशंकर सारथी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वय श्री अरविंद राजपूत से जे स हिंदी माध्यम प्राचार्य श्री डी एस सिदार , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर की अधीक्षिका क्रूस छाया मिंज अनिता कुजूर धनमती पटेल सहित अपने क्षेत्र के समस्त खेलप्रेमीयों ने शुभकामनाएं दी है!







