
चौहान समाज के युवाओं में नई सोच का संचार — संतोष कुमार चौहान ने की युवा जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी
रायगढ़।
जिले में चौहान समाज के संगठन, एकता और युवाओं की भागीदारी को नई दिशा देने की कवायद अब तेज़ हो गई है। इसी क्रम में ग्राम सिंघनपुर, तहसील खरसिया निवासी संतोष कुमार चौहान ने युवा चौहान समाज रायगढ़ जिला अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा की है।
संतोष कुमार चौहान बचपन से ही नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। छात्र जीवन से ही वे नेतृत्व, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। यही अनुभव उन्हें संगठनात्मक दृष्टि से परिपक्व बनाता है।
उन्होंने पूर्व में जिला चौहान समाज युवा प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया, जहाँ उन्होंने समाज के युवाओं को जोड़ने, मार्गदर्शन देने और संगठन में नई ऊर्जा का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अब तक वे छह बार चुनाव लड़ चुके हैं — जिनमें पाँच बार विजय और एक बार हार का अनुभव उन्हें मिला है। यह अनुभव उनकी संघर्षशीलता और जमीनी समझ को और मज़बूत बनाता है।
संतोष चौहान का कहना है —
> “मेरा उद्देश्य पद पाना नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना है। रायगढ़ जिले के हर गांव और हर बंधु तक चौहान समाज की एकता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश पहुँचाना ही मेरा लक्ष्य है।”
दवेदारी की घोषणा के बाद से ही वे रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों — लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, खरसिया और रायगढ़ शहर — में समाजबंधुओं, वरिष्ठजनों और युवाओं से लगातार संपर्क में हैं। उनका यह जनसंपर्क अभियान समाज के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
संतोष चौहान की रुचियाँ समाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी हैं। उन्हें समाज सेवा, सिंगिंग, एक्टिंग और मंच संचालन का विशेष शौक है। सांस्कृतिक आयोजनों में उनकी सक्रिय भूमिका ने उन्हें युवाओं में लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।
उनकी यह पहल अब चौहान समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है। कई समाजजन उन्हें “ऊर्जावान, विनम्र और दूरदर्शी युवा चेहरा” बताते हुए उनके नेतृत्व में चौहान समाज के उज्जवल भविष्य की आशा जता रहे हैं।
आपका अपना जिला क्राइम रिपोर्टर
रोहित कुमार चौहान 8103692477






