


अंकिरा में सनसनी!
पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार
लैलूंगा । ग्राम पंचायत लमदाण्ड के आश्रित ग्राम अंकिरा में बीती रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घरेलू विवाद ने ऐसा उग्र रूप लिया कि पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा दर्दनाक हत्या में बदल गया। जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी के बाद पति बेकाबू हो गया और गुस्से में आकर उसने डंडे से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। लगातार मारपीट से महिला मौके पर ही ढेर हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस टीम तुरंत अंकिरा गांव पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। ग्रामीणों ने बताया कि दंपत्ति के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ जाएगा इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
फिलहाल आरोपी पति मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस ने चारों तरफ दबिश देना शुरू कर दी है। थाना लैलूंगा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
इस दर्दनाक हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।






