
📞 संपर्क नंबर —
7566141492
9340855662
7566088002
लैलूंगा से युवक रहस्यमयी तरीके से गायब, परिवार में मचा हड़कंप!
लैलूंगा। क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत बांसडांड निवासी 28 वर्षीय अमित बेहरा पिता राजकुमार बेहरा सोमवार 17 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे किराना सामान लेने के उद्देश्य से घर से निकला, लेकिन इसके बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। परिजनों ने कई बार फोन लगाया, लेकिन अमित ने कॉल रिसीव नहीं किया। देर रात करीब 3 बजे से उसका मोबाइल पूरी तरह स्विच्ड ऑफ आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि अमित हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल CG13 AH 3972 से निकला था, परंतु इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजन और ग्रामीण पूरे क्षेत्र में खोजबीन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की लिखित शिकायत थाना लैलूंगा में दर्ज करा दी है। पुलिस भी आसपास के क्षेत्रों में जांच में जुट गई है।
परिजनों ने आम जनता से विशेष अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को अमित बेहरा दिखाई दे या उसके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिले, तो तत्काल संपर्क करें। सही सूचना देने वाले को सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत और परिवार पर दुखों का पहाड़— लैलूंगा क्षेत्र में इस रहस्यमयी गुमशुदगी ने सबको चौंका दिया है। पुलिस और परिजन लगातार तलाश में जुटे हुए हैं।

संवाददाता रोहित कुमार चौहान






