रायगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्रवाईः लकड़ी के अवैध परिवहन में दो वाहन जब्त…
रायगढ़, 27 नवम्बर 2025/ वन मंडलाधिकारी रायगढ़ के निर्देश पर बीती रात वन विभाग की टीम ने लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की। रायगढ़ परिक्षेत्र के परिसर रेंगालपाली ग्राम-कोड़ातराई में गश्त के दौरान सायं 4.15 बजे टाटा माजदा वाहन क्रमांक सीजी-12-एस-4267 को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। वाहन की तलाशी में 05 जलाऊ चट्टा मिश्रित प्रजाति सरसिवा, नीम, रियां एवं जामून एवं उसी रात्रि लगभग 8.30 बजे काशीराम चौक और छातामुड़ा चौक के बीच वाहन सोनालिका ट्रैक्टर में 5 जलाऊ चट्टा जब्त किया गया। वन विभाग द्वारा पूछताछ और मौके पर उपलब्ध दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि लकड़ी के परिवहन के लिए कोई वैध अनुमति नहीं थी। मामले पर अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उप वनमंडलाधिकारी रायगढ़ श्री एम.एम.मिश्रा, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री संजय लकड़ा, परिक्षेत्र सहायक श्री शरद बेक, ऋषिकेश्वर सिंह सिदार, सत्यम प्रधान, रुद्रकुमार मैत्री मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
रायगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्रवाईः लकड़ी के अवैध परिवहन में दो वाहन जब्त…
RELATED ARTICLES






