नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम योजनान्तर्गत आयल पॉम पौधारोपण का आयोजन….
लैलूंगा से तेज साहू की रिपोर्ट
*उद्यानिकी विभाग लैलूंगा के द्वारा ग्राम पंचायत मोहनपुर में किया गया भब्य आयोजन*










*पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया सहित जनप्रतिनिधियों सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित*
लैलूंगा/छत्तीसगढ़ शासन उद्यानिकी विभाग लैलूंगा द्वारा और गोदरेज एग्रोवेट फार्मिंग कंपनी द्वारा लैलूंगा के मोहनपुर ग्राम पंचायत में नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम योजनान्तर्गत आयल पॉम पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वाशी ग्राम सरपंच सुरेंद्र भगत, स्कूल के बच्चें समूह की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिप प्रोजलित कर कार्यक्रम का सुरुवात किया गया। जिसमें मुख़्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, लैलूंगा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक , मुकडेगा मंडल अध्यक्ष ललित यादव ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित ग्राम वाशी द्वारा नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम का रैली निकाल कर गाँव मे जागरूकता रैली निकाली गई तब पस्चात 23 किसानों के जमीन में पौधों का रोपण किया गया तब पस्चात नेशनल मिशन एडिबल आयल -आयल पॉम योजना के बारे भरत भूषन नंदन द्वारा
विस्तार पूर्व लोगो को बताया गया।






