Saturday, December 6, 2025
spot_img

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ : रायगढ़ पुलिस ने की व्यापक तैयारियां…

प्रेस विज्ञप्ति

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ : रायगढ़ पुलिस ने की व्यापक तैयारियां

रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाया जाएगा साइबर जागरूकता पखवाड़ा

जागरूकता पखवाड़े के शुभारंभ के साथ पहले दिन ऑटो संघ के सदस्यों ने निकाली “साइबर जागरूकता रैली”

जागरूकता पखवाड़े को सफल बनाने हेतु विभिन्न एनजीओ ने दर्ज कराई अपनी प्रतिबद्धता *

05 अक्टूबर, रायगढ़*।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में, रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। आज पुलिस कंट्रोल रूम, रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल करियारे, उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय (नोडल अधिकारी, जन जागरूकता पखवाड़ा), उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश चंद्रा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल संरक्षक बंटी सोनी और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ। साथ ही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अन्य सदस्य, जेसीआई रायगढ़ सिटी, लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड,दिव्य ऊर्जा लायंस क्लब, दिव्य शक्ति, श्री राणी सती देवी सेवा संस्था तथा अन्य एनजीओ के सदस्य और मीडिया साथी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय ने बताया कि इन 15 दिनों में रायगढ़ पुलिस द्वारा शहर और सभी तहसील मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पखवाड़े में अधिक से अधिक लोगों को साइबर वॉलिंटियर के रूप में पहचानकर किया जावेगा, इन सभी से साइबर वॉलिंटियर, साइबर प्रोग्रामर की टीम तैयार कर इस चैनल को जागरूकता के लिए निरंतर आगे बढ़ाया जावेगा। पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, शासकीय और निजी संस्थानों में साइबर अपराधों से बचाव हेतु लोगों को शिक्षित किया जाएगा। जन जागरूकता अभियान के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया, रेडियो, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा, साइबर सेल द्वारा रायगढ़ साइबर जन जागरूकता व्हाट्सएप चैनल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर सुरक्षा संबंधी संदेश, वीडियो और पोस्ट साझा किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक, शॉर्ट वीडियो, स्टोरी मेकिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाई जाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा, जहां साइबर हेल्पलाइन 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को X (ट्विटर) पर @cyberdost को फॉलो करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, रायगढ़ ऑटो संघ ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। ऑटो संघ के 25 सदस्यों ने अपने ऑटो पर साइबर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए, जो पूरे शहर में घूमकर लोगों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे। इस जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, बंटी सोनी, आशा अग्रवाल, लता अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आशा बेरीवाल, मनीषा वर्मा, सविता साव, साइना मलिक, अनुराधा अग्रवाल, कविता बेरीवाल, चंद्रकांत पंजाबी, मीरा पासवान , विनय कारमोरे, श्री प्रवीण, सुमन , चरणजीत घाई, अंजु, अनिता कपूर, रोहन बंसल, मुकेश, आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, मुकेश मित्तल, साइबर वालंटियर नवीन कुमार सिदार, क्रिएटिव टीम हेड दीपतांशु छडीमड़ी, राहुल विश्वकर्मा, राजेश अग्रवाल, पर्थ घोष, साहिल शर्मा, राहुल, नितेश अग्रवाल तथा अन्य एनजीओ के सदस्यगण, साइबर सेल की पूरी टीम व मीडिया के साथीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने रायगढ़ पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।

पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के साथ साथ अन्य सभी एनजीओ, मीडिया और रायगढ़ की प्रबुद्ध जनता के सहयोग से इस पखवाड़े को सफलतापूर्वक मनाया जाएगा और साइबर अपराधों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का यह प्रयास अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Tej kumar Sahu
Tej kumar Sahuhttp://tej24cgnews.in
EDITOR - TEJ24CGNEWS MO.NO.6267583973
RELATED ARTICLES

पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं

● पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं      *रायगढ़, 06 सितंबर 2024* ।  छत्तीसगढ़...

● झोपड़ीपारा विवाद: जूटमिल पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, पांच युवक भेजे गए जेल….

● झोपड़ीपारा विवाद: जूटमिल पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, पांच युवक भेजे गए जेल....          *रायगढ़, 04 फरवरी*। कल रात झोपड़ीपारा जूटमिल में रहने वाले...

●  कोतरारोड़ पुलिस ने शराब तस्करी करते युवक को दबोचा, 25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त….

●  कोतरारोड़ पुलिस ने शराब तस्करी करते युवक को दबोचा, 25 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त....         *26 मार्च, रायगढ़*। जिले में अवैध...

प्राथमिक शाला मांझापारा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित…

प्राथमिक शाला मांझापारा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित... रायगढ़, 14 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण...

LAILUNGA NEWS

नाग सांप ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी….

नाग सांप ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी.... लैलूंगा, कोतबा रोड वेलकम पुलिया के पास...
Latest