लैलूंगा के राइसमिलरो ने साय सरकार को किया धन्यवाद ज्ञापित….



लैलूंगा क्षेत्र के राइस मिलर संचालकों ने राइस मिल के साल 2022- 23 की लंबित राशि देने की घोषणा के बाद विष्णुदेव सरकार के घोषणा के बाद फ़टाके फोड़ कर धन्यवाद दिया है चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष मित्तल ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राइस मिलर को संजीवनी मिली है। कहा कि सभी राइस मिलर इस फैसले से उत्साहित हैं।
कस्टम मिलिंग कार्य पुरजोर से करते हुए सरकार की आकांक्षा पूरा करने का प्रयास रहेगा। साय सरकार ने 2022-23 से अब तक परिवहन दर की राशि जल्द जारी करने की घोषणा की है। कहा कि सरकार एसएलसी रिपोर्ट को लागू करेगी। इसके तहत 3 साल के लिए एसएलसी दर से राइस मिलर को भुगतान होगा। इसके लिए सरकार सालाना करीब 200 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करेगी। साय कैबिनेट के इस फैसले से धान खरीदी को लेकर गतिरोध खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा गया कि इन्हीं मांगों को लेकर राइस मिलर उठाव नहीं कर रहे थे और लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी सरकार के इस फैसले से राइसमिलर काफी उत्साह है उन्होंने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की है ।






