तमनार थाना अंतर्गत ढोंगामौहा में अज्ञात चोरों ने बोला धावा नगदी सहित अन्य सामान गायब
जिला क्राइम रिपोर्टर /रोहित चौहान
सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 50 हजार रूपए नगद सहित अन्य घरेलू सामनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। उक्त चोरी की वारदात तमनार थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थानांतर्गत डोंगामौहा निवासी नित्यानंद पटेल पिता कमल लोचन पटेल (उम्र 36 वर्ष) ने तमनार आलमारी में रखा लगभग 50 हजार रूपए व कुछ घरेलू सामान गायब था। तमनार पुलिस ने नित्यानंद पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।







