नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान कि अगुवाई में लैलूंगा में कार्यकर्ता समेलन संपन्न….





अरुणधर दीवान के समक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी भरत मित्तल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा !
लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री अरुणधर दीवान के प्रथम लैलूंगा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत के साथ टी व्ही एस शो रूम से बाइक रैली निकाल के लैलूंगा के ग्राम पाकरगाँव स्थित राजा बंगला तक आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया । वहीं आपको बता दें कि नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान के साथ राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के अगुवाई में कार्यकर्ताओं का विराट सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें हिन्दू रीति अनुसार छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में फूल माला एवं दीप प्रज्वलित कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम कि शुरुवात किया गया । जिसमें राजा देवेंद्र प्रताप सिंह राज्य सभा सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह राजा बंगला मेरा नही सरकार की धरोहर है । आप सभी का अपना बंगला है । आने वाले चुनाव को लेकर राजा देवेंद्र प्रताप सिंह राज्य सभा सांसद ने कहा कि अभी से आप लोग तैयारी कर ले चाहे वो पंच हो या सरपंच या जनपद सदस्य हो आप सभी को उत्साह के साथ चुनाव को जितना है, और साफ तौर पर सभी कार्यकर्ताओं को बोले कि जिनकी छवि अच्छी होगी उस व्यक्ति को चुनाव में उतारा जाएगा ताकि पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हो सके । तत पश्चात भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने अपने उद्धबोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई कार्यकर्ताओं में कोई गुट बाजी नही होगी ।सभी कार्यकर्ता एक समान हैं सभी का सामान होना चाहिए और सबको अपना हक मिलना चाहिए । हमारी सरकार की योजनाओं और कार्य नीति को लोगों तक पहुंचाना है । भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान के स्पष्ट रूप से कहा कि पंच सरपंच से लेकर दिल्ली तक हमारी सरकार होगी । आप सभी कार्यकर्ता हर हाल में एक जुट हों किसी भी हालत में गुट बाजी न हो । वहीं आपको यह भी बताते चलें कि भाररतीय जनता पार्टी के साठ वर्ष से अधीक आयु वाले बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का शॉल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया ।






