लैलूँगा शहर में सज रही हैं राखी की दुकानें : रक्षा बंधन पर्व पर भाई जाएंगे बहन को निमंत्रण देने….

रायगढ़ लैलूंगा आगामी राखी के त्योहार को लेकर नगर में राखी की दुकानें सज रही हैं और कुछ सज भी गई हैं। साथ ही उससे संबंधित सामान की बिक्री भी शुरू हो गई है। अभी आगे वीरपोस भी है। जब भाई अपनी बहन के घर जाकर राखी पर आने का निमंत्रण देंगे।
15 अगस्त के साथ ही राखी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। विभिन्न प्रकार की राखियों की दुकानें सज गई हैं। डोरी के साथ ही बच्चों की खिलौने वाली राखियों की भी मांग है। दुकानों पर भी बिक्री बढ़ गई है, जिन बहनों को राखियां बाहर भेजना हैं, उन्होंने जल्दी खरीदी शुरू कर दी।
साथ ही आगे वीरपोस होने से भाई कपडे़ और मिठाई लेकर अपनी बहन को उसके ससुराल जाकर राखी के लिए अपने घर आने के लिए निमंत्रण देने जाएंगे। नगर में त्योहारों की रौनक भी बाजारों में नजर आने लगी है।
वीरपोस शुरू
गौरतलब है कि रायगढ़ लैलूंगा कई क्षेत्र में वीरपोस मनाया जाता है, जो राखी के एक हफ्ते से पहले से राखी के दो दिन पहले तक होता है, जिसमें भाई अपने बहन के घर आता है और उन्हें राखी पर आने के लिए निमंत्रण देता है। मिठाई और कपड़े भी लेकर जाता है। राखी त्योहार के पहले इसका भी काफी महत्व माना जाता है।







