Saturday, December 6, 2025
spot_img

आवास मित्र पर अवैध वसूली का आरोप, हर सर्वे पर हितग्राहियों से वसूल रहा ₹100

आवास मित्र पर अवैध वसूली का आरोप, हर सर्वे पर हितग्राहियों से वसूल रहा ₹100



लैलूँगा (रायगढ़): जनपद पंचायत लैलूँगा अंतर्गत ग्राम पंचायत खैर के आश्रित ग्राम गोड़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ आवास योजना के अंतर्गत सर्वे के दौरान हितग्राहियों से ₹100 प्रति सर्वे की अवैध वसूली का आरोप आवास मित्र डेविड प्रधान पर लगाया जा रहा है।

गाँव के कई हितग्राहियों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाने की उम्मीद में आवास मित्र द्वारा मांगी जा रही राशि देने को मजबूर हैं। डेविड प्रधान प्रत्येक सर्वे के लिए ₹100 की मांग करता है, और ग्रामीणों द्वारा इस राशि को चुपचाप दे दिया जा रहा है, जिससे योजना का लाभ उठाया जा सके।

इस मामले में जब डेविड प्रधान से बात की गई, तो उसने कहा, “मुझे न तो जनपद पंचायत से और न ही ग्राम पंचायत से इस कार्य के लिए कोई मजदूरी दी जा रही है। रोजगार सहायक ने ही कहा था कि हितग्राहियों से ₹50 या ₹100 मांग लेना।”

यह बयान साफ तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाता है। अगर यह आरोप सही हैं, तो यह न केवल सरकारी योजना की छवि धूमिल करता है, बल्कि गरीबों के अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले की जाँच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और आवास योजना की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए क्या ठोस कार्यवाही करता है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा था कि गरीबों के अधिकारों में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इनका कहना- जनपद सीईओ लैलूँगा
तुरंत जांच कर  सही पाया गया तो डेविड प्रधान को हटा कर दूसरे को नियुक्त किया जाएगा ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Tej kumar Sahu
Tej kumar Sahuhttp://tej24cgnews.in
EDITOR - TEJ24CGNEWS MO.NO.6267583973
RELATED ARTICLES

लैलूंगा से रायगढ़ तक रहस्यमय गुमशुदगी! मानसिक रूप से बीमार युवती नदारद – परिजनों में हड़कंप

लैलूंगा से रायगढ़ तक रहस्यमय गुमशुदगी! मानसिक रूप से बीमार युवती नदारद – परिजनों में हड़कंप लैलूंगा/रायगढ़।थाना लैलूंगा अंतर्गत ग्राम खम्हार की रहने वाली 20...

🚩 लैलूंगा से निकला “अजेय काफिला” – मोदी मिशन 2025 के लिए जोश से लबालब जत्था रवाना! दीपक सिदार, मनोज सुख़न, ज्योति भगत की...

🚩 लैलूंगा से निकला “अजेय काफिला” – मोदी मिशन 2025 के लिए जोश से लबालब जत्था रवाना! दीपक सिदार, मनोज सुख़न, ज्योति भगत की...

छत्तीसगढ़ सरकार का चलाये जाने वाला मुहीम गांव गांव तक सड़क पारा -पारा म सड़क को ठेंगा दिखाती नज़र आई जंगली क्षेत्र मुसकट्टी

छत्तीसगढ़ सरकार का चलाये जाने वाला मुहीम गांव गांव तक सड़क पारा -पारा म सड़क को ठेंगा दिखाती नज़र आई जंगली क्षेत्र मुसकट्टीछत्तीसगढ़ सरकार...

मेगा पी टी एम की गुंज – संकुल झगरपुर

मेगा पी टी एम की गुंज - संकुल झगरपुर -------------------------------शिक्षा की ज्योति जब अंतर्मन को प्रज्वलित करती है तो विकास का मार्ग चहुंओर परिलक्षित...

LAILUNGA NEWS

नाग सांप ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी….

नाग सांप ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी.... लैलूंगा, कोतबा रोड वेलकम पुलिया के पास...
Latest