
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बाघ की दहाड़ अब लैलूंगा ब्लॉक के दरवाज़े तक! गहिरा जंगल में मिले 15 सेमी बड़े निशान, गांव में मचा हड़कंप
लैलूंगा से पत्रकार रोहित चौहान की रिपोर्ट…



आने जाने वाले सावन के मौसम में घूमने जाने वाले श्रद्धांलुओं को भी हिदायत
बाघ की मौजूदगी की आशंका से हड़कंप
वनविभाग की टीम द्वारा जांच में 15 सेमी के पदचिह्न पाए गए आस पास के गांव सहित गहिरा के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया
.गहिरा गांव से सटे जंगल में अब बाघ की दस्तक ने वन विभाग और ग्रामीणों दोनों में हड़कंप मचा दिया है. वन अमले को निरीक्षण के दौरान जंगल के भीतर पैरों के निशान मिले हैं, जिनका फुट प्रिंट तैयार कर जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है, ताकि जंगल में बाघ के पहुंचने की आधिकारिक पुष्टि हो सके. बाघ की आमद की खबर से ग्रामीण दहशत में हैं और उन्हें खुद के साथ-साथ अपने मवेशियों की भी चिंता सता रही है. संभवतः ऐसा पहली बार हुआ है जब गहिरा से इतनी नजदीकी पर बाघ की उपस्थिति दर्ज की गई है.
सतर्क रहें सावधान रहे






