राखी के रंग में पुलिस का संग! जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार की अगुवाई में महिलाओं ने थाना प्रभारी व स्टाफ को बांधी राखी…







लैलूंगा — भाई-बहन के अटूट प्रेम और रक्षा के संकल्प के इस पावन पर्व पर लैलूंगा थाने का नजारा आज बेहद खास रहा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं थाना परिसर पहुँचीं और थाना प्रभारी सहित पूरे पुलिस स्टाफ को अपने हाथों से राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया।
महिलाओं ने पुलिस जवानों को “भाई” मानते हुए उनकी लंबी उम्र, सुरक्षा और सफलता की कामना की। मौके पर दीपक सिदार ने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। ऐसे में रक्षा बंधन के दिन बहनों का अपने “रक्षक भाइयों” को राखी बांधना गर्व की बात है।
थाना प्रभारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह राखी उनके लिए सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि कर्तव्य निभाने की शक्ति और प्रेरणा है। कार्यक्रम में पूरे थाना स्टाफ के चेहरे पर मुस्कान और आपसी भाईचारे का अनोखा नजारा देखने को मिला। आज तक मेरे जीवन मे नौकरी करते हुए ऐसा अनोखा प्यार नही मिला था आज लैलूंगा में देखने को मिला इसके लिए लैलूंगा की दीदियों को दिल से धन्यवाद दिया ।
इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल सहित लैलूंगा श्रमजीवी के अध्यक्ष बज्र दास महंत , दीपक शर्मा सहित पत्रकार साथी की गरिमामय उपस्थिति रही
यह आयोजन सामाजिक एकता और पुलिस-जन सहयोग का जीवंत उदाहरण बन गया, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो उठा।






