
लैलूंगा के अटल चौक में नहर लाइनिंग कार्य अधर में – ठेकेदार और एजेंसी गायब, जनता परेशान…
लैलूंगा। नगर के सबसे व्यस्त मुख्य मार्ग अटल चौक पर चल रहा नहर लाइनिंग का कार्य महीनों से ठप पड़ा है। ठेकेदार और कार्य एजेंसी साइट से मिट्टी निकाल कर अचानक लापता हो गए, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा खोदाई के बाद खुला और खतरनाक बना हुआ है।
स्थानीय लोग रोजाना इस अधूरे और असुरक्षित स्थल से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। व्यापारियों से लेकर स्कूली बच्चों तक, हर कोई इस लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है।
नगरवासी सवाल उठा रहे हैं – आखिर प्रशासन कब जागेगा? और ठेकेदार व एजेंसी को जवाबदेह बनाकर कार्य कब पूरा किया जाएगा? अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ, तो यह अधूरा प्रोजेक्ट लैलूंगा के लिए एक स्थायी खतरा बन सकता है।






