*युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन….

लैलूंगा के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की तीन प्रमुख समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि इन मांगों को 10 दिनों के भीतर पूरा नहीं किया गया, तो आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
*मुख्य मांगें:*
1. *सड़क की मरम्मत*: लैलूंगा के मुख्य मार्ग पर अटल चौक के पास खोदे गए गड्ढे को तत्काल बंद करवाने की मांग की गई है, क्योंकि इससे हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
2. *बड़े वाहनों के आवागमन का समय निर्धारण*: नगर के मुख्य सड़क पर चौबीस घंटे बड़े वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने और पत्थलगांव के लिए एक और बाइपास सड़क का निर्माण करने की मांग की गई है।
3. *रोजगार मेला*: क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विधानसभा के उद्योग और खदान से पहल कर स्थानीय प्रशासन द्वारा रोजगार मेला आयोजित करने की मांग की गई है।
*ज्ञापन की प्रतिलिपि:*
ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक महोदया लैलूंगा और थाना प्रभारी लैलूंगा को भी सौंपी गई है। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।






