लैलूंगा क्षेत्र की जन समस्याओं और विकास से जुड़ी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से बगिया स्थित कैंप कार्यालय में सौजन्य मुलाक़ात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और अधूरी विकास योजनाओं को लेकर विस्तृत मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जनपद पंचायत लैलूंगा की सदस्य एवं वन एवं पर्यावरण सभापति श्रीमती कल्पना भोय ने किया। प्रतिनिधि मंडल में आधा दर्जन से अधिक सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
मांगपत्र की मुख्य बातें
कुंजारा से मिलु पारा तक सड़क सुधार एवं डबल रोड निर्माण की मांग रखी गई। इस प्रस्ताव को 7 सरपंचों और 6 जनपद पंचायत सदस्यों का लिखित समर्थन प्राप्त है।
ग्राम पंचायत सुबरा के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में उन्नयन करने की मांग की गई, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ हो सकें।
ग्राम पंचायत सुबरा, कोड़केल और गेरू पानी की कुल 6 सड़कों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करने का आग्रह किया गया।
केशला से केरा बहार तक सड़क निर्माण को भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़े जाने की मांग रखी गई।
तोलगे रोड का मुद्दा – प्रतिनिधि मंडल ने विशेष तौर पर तोलगे सड़क निर्माण पर ज़ोर दिया। यह सड़क पिछले लगभग 20 वर्षों से अधूरी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की स्थिति बन सकती है।
मुख्यमंत्री से विशेष मुलाक़ात
मांगपत्र सौंपने के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, मुख्यमंत्री के निज सहायक आकाश गुप्ता और श्रीमती कौशल्या साय के निज सहायक भजन साय से भी शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें भी ग्रामीण अंचल की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, जिससे क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी दूर होगी तथा विकास की गति तेज़ होगी।
✍️ श्रीमती कल्पना भोय
सभापति, वन एवं पर्यावरण
जनपद पंचायत सदस्य, सुबरा
जनपद पंचायत, लैलूंगा








