लैलूंगा में कांग्रेसियों ने गांधी जयंती पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया….

लैलूंगा–गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ब्लॉक चौक के पास स्थित गांधी प्रतिमा में माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया ।उपस्थित कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के आदर्श में चलने की प्रेरणा देते हुए ‘महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे’ एवं जय जवान जय किसान के नारे लगाए । उपस्थित कांग्रेसियों ने संबोधित करते हुए कहा कि सादा जीवन उच्चविचार की प्रेरणा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा वादी थे अहिंसा के मार्ग में चलते हुए उन्होंने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई उनके आदर्श एवं सत्य मार्ग में चलने की प्रेरणा से प्रेरित पुरे देश में उनके जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है। गांधी जयंती पर प्रमुख तौर पर संजय शुक्ला ,आदित्य बाजपेई, विनय जायसवाल, सतीश शुक्ला, प्रमोदप्रधान, धर्मेंद्र बानी, बाबूलाल बंजारे, वसीम अहमद, अप्रांश सिन्हा, प्रकाश शर्मा, आदि सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






