
*ससकोबा बांधापारा में अज्ञात चोरों ने घर मे रखी मोटरसाइकिल को बनाया अपना निशाना*
ससकोबा बांधापारा निवासी देवानंद गुप्ता पिता विष्णु प्रसाद गुप्ता ने बीती रात अपने रोजाना कार्य से घर आकर अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकल गाड़ी नंबर CG 13 AH4998 को घर के अंदर रख कर सो गये जब गहरी नींद में थे तभी अज्ञात चोरों ने घर घुस रखी न्यू मोटरसाईकल को अपना निशाना बनाया सुबह जब बाइक को देखें तो रखी जगह में नहीं था मन में डर ओर शोक का माहौल सा छा गया तभी यदि कोई ले गये होंगे सोचकर सब तरफ पता करने के बाद भी पता नहीं चला तब(बकारुमा) रैरुमा खुर्द थाना में तुरंत जाकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए उचित कार्यवाही कर खोजबीन करने की अपील किये हैँ!!
थाना द्वारा मोटरसाइकिल चोरी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 लगाकर खोज की प्रकिया जारी कर दिया गया है!
ओर सांथ ही सोशल मीडिया के जरिये मोटरसाइकिल का फोटो भेजकर पता करने पर संपर्क करने की अपील किए हुए हैं यदि किसी सज्जन को यह काला रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दिखे तो तत्काल दिए गए नंबर 6268663136 संपर्क करने का निवेदन देवानंद गुप्ता द्वारा किया गया है!







