नायब तहसीलदार–फूड अफसर की संयुक्त दबिश

कमरगा ग्राम के ब्यापारी के पास से 28 क्विंटल धान जप्त
बैसकीमुड़ा/लैलूंगा क्षेत्र में धान तस्करी और अवैध खरीद–फरोख्त पर लगाम कसने प्रशासन एक्शन मोड में है। आज सुबह नायब तहसीलदार मुकड़ेगा और फूड ऑफिसर की संयुक्त टीम ने बैसकीमुड़ा स्थित फुटकर व्यापारी रमेश बेहरा के प्रतिष्ठान में ताबड़तोड़ तरीके से अचानक छापा मार कार्यवाही कर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। प्रशासन की इस संयुक्त दबिश की खबर जैसे ही गांव में फैली, आसपास के व्यापारियों और किसानों में खलबली मच गई।

कार्यवाही के दौरान टीम ने स्टोर रूम व गोदाम की बारीकी से तलाशी ली। जांच में पाया गया कि बड़ी मात्रा में धान बिना किसी वैध दस्तावेज, चालान या खरीदी रजिस्टर के रखा गया था। अधिकारियों ने मौके पर ही धान का माप–तौल कर लगभग 28 क्विंटल अवैध धान बरामद किया, जिसे तत्काल जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया।
टीम ने व्यापारी से खरीद–फरोख्त के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वह कोई भी प्रमाण नहीं दिखा सका। प्रथम दृष्टया यह पूरा स्टॉक अवैध पाया गया जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए धान को सरकारी अभिरक्षा में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इलाके में अवैध धान खरीद–बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। बताया जा रहा है कि व्यापारी छोटे किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर बाहर सप्लाई करने की कोशिश में लगा हुआ था। लगातार मिल रही सूचनाओं और बढ़ती गड़बड़ियों के चलते संयुक्त टीम ने आज यह बड़ी कारवाही की।
नायब तहसीलदार हिमांषु सिंग मुकड़ेगा ने कहा कि “सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध धान कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। किसी भी कीमत पर फर्जी खरीद–फरोख्त नहीं चलने दी जाएगी।” वहीं फूड ऑफिसर खुशी राम नायक ने भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में धान संबंधी गतिविधियों को कड़ी निगरानी में रखा गया है और ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
प्रशासन की इस ताबड़तोड़ एक्शन ने अवैध व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। गांव में चर्चा है कि आने वाले दिनों में और भी जगहों पर छापेमारी हो सकती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस कार्यवाही का स्वागत किया है और कहा है कि ऐसे कदमों से किसानों का हित सुरक्षित रहेगा और कालाबाजारी पर रोक लगेगी।
जिला क्राइम रिपोर्टर/लैलूंगा से रोहित चौहान की ख़ास ख़बर
बैसकीमुड़ा में आज की यह कार्यवाही प्रशासन की कड़ी मंशा और तेज कार्यशैली का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है।






