
लैलूंगा। सुबरा पुलिया के पास शुक्रवार की शाम एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में अन्यत्रित होकर अचानक सड़क पर गिर पड़ा, जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद लोगों ने 112 डायल करने की कोशिश की, लेकिन सेवा ठप रहने के कारण संपर्क नहीं हो पाया, जिससे मौके पर मौजूद ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सीधे लैलूंगा थाना प्रभारी को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बिना देरी किए पुलिस टीम और वाहन मौके के लिए किया रवाना।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के अचानक बाइक से नियंत्रण खोने के कारण वह पुलिया के किनारे जोरदार तरीके से गिर गया। फिलहाल युवक की पहचान नही हुई है।
112 के ठप रहने से फिर उठे सवाल—आपात स्थिति में तुरंत सहायता न मिलने पर ग्रामीणों ने व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई है।







