चक्रधर समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय तोखन साहू
12 सितंबर को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर


रायगढ़ रामलीला मैदान में आयोजित 10 दिवसीय चक्रधर समारोह इन दिनों छत्तीसगढ़ में चर्चाओं में हैं रायगढ़ राजपरिवार से देवेंद्र प्रताप के राज्यसभा सांसद बनने के बाद इस समारोह की प्राथमिकताएं बढ़ गई हैं तो वहीं इस बार रायगढ़ से विधायक और मंत्री ओपी चौधरी भी काफी रुचि के साथ समारोह में नजर बनाए हुए हैं दोनों अपने राजनीतिक पदों से समारोह को देश में नए आयाम दिलाने लाभ दिला रहे हैं।
समारोह में कई नेता मंत्री सांसदों को भी आमत्रित किया है
12 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन तो 15 को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले करेंगे शिरकत
12 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री बिलासपुर से सांसद तोखन साहू कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच तोखन साहू रायगढ़ 4 बजे पहुचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 6बजे चक्रधर समारोह में शामिल होंगे तो वहीं देवेंद्र के साथी राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले 15 सितंबर को समारोह में शामिल होने दिल्ली से आएंगे।






