समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम कोटवार को हटाने वावत जन समस्या शिविर में दिया गया आवेदन….







लैलूंगा- प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिबरा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम कोटवार को हटाने वावत जन समस्या निवारण शिविर में दिया गया आवेदन।
ग्राम पंचायत लिबरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा अपने गांव में ग्राम सभा रखा गया था जिसमें समस्त ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि ग्राम कोटवार मनकुंवर चौहान की अधिक उम्र होने एवं नशा पान कर के लोगों से अभद्र व्यवहार करने एवं ग्राम सभा एवं गांव के अन्य कार्य हेतु सरपंच द्वारा मुनादी के लिए कहा जाता है। लेकिन कोटवार मनकुंवर चौहान के द्वारा अनसुना कर दिया जाता है।
और ग्रामीणों द्वारा कहा जाता है कि अन्य किसानों द्वारा पूर्वज से कब्जा कास्त किये भुमि को कोटवारी जमीन है कह कर विवाद झगड़ा उत्पन्न करते रहते हैं कोटवार के द्वारा काबिज को बेदखल कर दिया जाता है
और उसी जमीन को कोटवार के द्वारा
अवैध विक्री किया जा रहा है।
1 वर्ष पहले पूर्वज से काबिज किसान के द्वारा कलेक्टर से आदेश करा कर सिमांकन के लिए पटवारी बुलाया गया था लेकिन कोटवार मनकुंवर चौहान के पुत्र के द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों एवं पटवारी को झगड़ा विवाद कर अभद्र व्यवहार कर सभी को बेदखल किया गया एवं गांव के प्रमुख लोगों के साथ भी नशा पान कर हमेशा गाली गलौज अभद्र व्यवहार करते हैं ।
इस लिए समस्त ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि ग्राम लिबरा में दुसरे कोटवार की नियुक्ति किया जाये।






