
लैलूंगा में सीटीयू का कायाकल्प!
रजत जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान से बदली तस्वीर
लैलूंगा,/ नगर पंचायत लैलूंगा में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रजत जयंती वर्ष का आगाज़ कुछ अलग ही अंदाज़ में हुआ। पत्थलगांव रोड स्थित शासकीय विद्यालय के पास वर्षों से उपेक्षित पड़े सीटीयू परिसर का ऐसा कायाकल्प हुआ कि नगरवासी दंग रह गए। सुबह से ही नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया, उपाध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, पार्षद आदित्य बाजपेयी, रेखा सारथी, किशन सारथी सहित नगर के दर्जनों जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक अमर अग्रवाल, सचिन निगानिया, राहुल मित्तल, नमित गर्ग, प्रकाश साहू और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुष्पा खलखो समेत सैकड़ों लोग झाड़ू, तसला और फावड़ा लेकर श्रमदान में जुट गए।
घंटों की मेहनत के बाद जहां कचरे के ढेर थे, वहां स्वच्छता की चमक नजर आई। सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि परिसर में वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण कर सीटीयू को नई पहचान दी गई। यह नजारा देखते ही लोगों की आंखों में उम्मीद की किरणें चमक उठीं। अब यह जगह न केवल विद्यालय क्षेत्र बल्कि नगर का स्वच्छता मॉडल स्पॉट बनकर उभर रही है।
जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर नगरवासियों से साफ संदेश दिया –
✅ सड़क या सार्वजनिक स्थान पर कचरा न फेंके।
✅ कचरा सिर्फ नगर पंचायत के स्वच्छता रिक्शा में ही डालें।
✅ गीला-सूखा कचरा अलग करके ही सौंपें।
कार्यक्रम का संदेश साफ था – “नगर की स्वच्छता, नागरिकों की जिम्मेदारी है।”
यह पहल रजत जयंती वर्ष की ऐतिहासिक यादगार बन गई। नगर पंचायत लैलूंगा का यह रूपांतरण अब आसपास के क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।







