Hindi News : तमनार के धौराभांठा में जिंदल के गारे–पेलमा सेक्टर 1 कोल ब्लॉक के खिलाफ विरोध तेज, हजारों प्रभावित ग्रामीण जुटे.!

तमनार क्षेत्र के धौराभांठा में 8 नवंबर को प्रस्तावित जिंदल के गारे–पेलमा सेक्टर 1 कोल ब्लॉक से संबंधित जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही आंदोलन का तापमान और बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण अलाव का सहारा लेकर डटे हुए हैं। रातभर ठहराव और पहरेदारी के लिए ट्रैक्टर में लकड़ियाँ भरकर लाई गई हैं।
हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी
मिली जानकारी के अनुसार, 14 गाँवों के करीब 5 से 6 हजार ग्रामीण विरोध स्थल पर मौजूद हैं। ग्रामीणों का साफ कहना है कि वे कोल ब्लॉक के लिए अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और 8 दिसंबर को निर्धारित जनसुनवाई को तुरंत निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, स्थिति पर नज़र रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर तैनात है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि वे जनसुनवाई के लिए टेंट लगाने तक की अनुमति नहीं देंगे और आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेंगे।

अलाव का सहारा, भोजन की भी व्यवस्था
शाम ढलते ही ठंढ भी बढ़ने लगी है, लेकिन प्रभावित ग्रामीणों का विरोध कम होता नही दिख रहा है. ठंड से निपटने के लिए प्रभावित ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे है. वही ग्रामीण भोजन भी धरना स्थल पर ही बना रहे है. जहां लोग खाना खाकर रातजगा करेंगे. और जनसुनवाई का विरोध करेंगे.






